इम्फाल : एनएससीएन (आईएम) के एक सदस्य की गिरफ्तारी के बाद मणिपुर के सेनापति जिले में भीड़ ने असम राइफल्स (एआर) के वाहन पर तोड़फोड़ की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
इंफाल-दीमापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के मयांगखंग-सेनापति खंड में स्थानीय लोगों ने वाहनों की आवाजाही को अवरुद्ध कर दिया और सड़क के बीच में टायर जलाए.
अधिकारियों ने बताया कि एआर कर्मियों ने बृहस्पतिवार को जिले में पुलिस अधिकारी की बंदूक छीनने वाले अपराधी का पता लगाने के दौरान एनएससीएन (आईएम) के एक सदस्य को पकड़ लिया था.