दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मनसे का एलान : घुसपैठियों की जानकारी दो, 5000 रुपये का ईनाम पाओ - पांच हजार रुपए का इनाम पाओ

राज ठाकरे की पार्टी मनसे ने घुसपैठियों को लेकर विवादित कदम उठाया है. दरअसल घुसपैठियों की पहचान के लिए मनसे ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में सटीक जानकारी देने वाले को 5,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा. जानें विस्तार से...

etvb bharat
मनसे का एलान

By

Published : Feb 28, 2020, 10:36 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:21 PM IST

मुंबई : राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में सटीक जानकारी देने वालों को 5,000 रुपए का इनाम देने की बात कही है.

दरअसल मनसे ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में सटीक जानकारी देने वाले को 5,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा.

हालिया समय में नागरिकता को लेकर पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के लेकर बड़े स्तर पर विवाद उत्पन्न हुआ है. इसी क्रम में महाराष्ट्र तक सीमित क्षेत्रीय पार्टी मनसे का यह एलान भी सामने आ गया है.

बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने नौ फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थन में बड़ी रैली की थी. मुंबई में इस मेगा रैली का आयोजन हुआ था. इसमें एक लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया था.

इसे भी पढ़ें-घुसपैठियों को देश से निकालने के लिए 9 फरवरी को रैली करेगी मनसे, गृहमंत्री से भेंट करेंगे राज ठाकरे

गौरतलब है कि हाल ही में बाल ठाकरे की 94वीं जयंती के मौके पर मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने अपनी पार्टी को नए रूप में लांच किया था. पार्टी ने नया ध्वज का अनावरण किया है. साथ ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे को भी पार्टी में शामिल में हो गए.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details