मुंबई : राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने अवैध पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में सटीक जानकारी देने वालों को 5,000 रुपए का इनाम देने की बात कही है.
दरअसल मनसे ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में पोस्टर लगाया गया है, जिसमें लिखा है कि पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों के बारे में सटीक जानकारी देने वाले को 5,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा.
हालिया समय में नागरिकता को लेकर पूरे देश में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के लेकर बड़े स्तर पर विवाद उत्पन्न हुआ है. इसी क्रम में महाराष्ट्र तक सीमित क्षेत्रीय पार्टी मनसे का यह एलान भी सामने आ गया है.