मुंबई : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने बढ़े हुए बिजली बिल को कम कराने के लिए राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की.
ठाकरे ने बताया कि मेरे प्रतिनिधिमंडल ने अडानी और बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बीईएसटी) के अधिकारियों से मुलाकात की थी. बिजली के बढ़े बिल को लेकर मैंने आज राज्यपाल से मुलाकात की. कंपनियां बिजली बिल कम करने के लिए तैयार हैं. राज्यपाल जल्द ही सीएम को बताएंगे और फैसला लेंगे.