दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमजीआर का सपना करेंगे पूरा, मदुरै बनेगी तमिलनाडु की दूसरी राजधानी : कमल हासन - राज्य की दूसरी राजधानी

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे अभिनेता कमल हासन ने रविवार को मदुरै से अपना चुनावी अभियान शुरू किया. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमें एक ऐसी सरकार स्थापित करनी चाहिए, जो लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं दे. साथ ही उन्होंने मदुरै को राज्य की दूसरी राजधानी बनाने का समर्थन भी किया.

कमल हासन
कमल हासन

By

Published : Dec 14, 2020, 5:47 PM IST

चेन्नई :तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव अभियान शुरू कर दिए हैं. इसी क्रम में मक्कल नीधि माईम (MNM) के प्रमुख कमल हासन ने रविवार को मदुरै से अपने अभियान का पहला चरण शुरू किया.

अभियान के दौरान उन्होंने महिलाओं, युवाओं और छात्रों के साथ चर्चा की. एक कार्यक्रम में अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कहा, 'MNM मदुरै को तमिलनाडु की दूसरी राजधानी बनाकर एम जी रामाचंद्रन (एमजीआर) के सपने को पूरा करेगा.'

उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म करने का समय आ गया है. मैं बिना उचित तैयारी के किसी भी क्षेत्र में नहीं जाऊंगा. हासन ने कहा कि हमें एक ऐसी सरकार स्थापित करनी चाहिए, जो लोगों को सभी बुनियादी सुविधाएं दे. लोगों को राजनीति को अपने हाथों में लेने की जरूरत है.

कमल ने मतदाताओं को पैसे देने वाले राजनीतिक दलों को लताड़ लगाई और कहा, 'हमारा एकमात्र वादा ईमानदारी है. यदि आप एक व्यक्ति को पांच हजार रुपये देते हैं, जिसके पास कोई भोजन और बुनियादी चीजें नहीं हैं, तो वह स्वीकार करेगा. हमें इसे बदलना चाहिए. मैं स्वयं भ्रष्टाचार को नहीं मिटा सकता. मुझे आप लोगों के सहयोग की आवश्यकता है.'

पढ़ें - चुनाव हारने पर ममता की हत्या की साजिश रच सकती है भाजपा : तृणमूल नेता

शराब की सरकारी दुकानों के बारे में बोलते हुए अभिनेता ने कहा कि आज हम देख रहे हैं, जहां आईएएस अधिकारी शराब बेचने के काम में लगाए जा रहे हैं. अगर हम सत्ता में आए तो शराब की बिक्री प्राइवेट सेक्टर को सौंप दी जाएगी और हम मुफ्त पीने का पानी उपलब्ध कराएंगे.

बता दें कि तमिलनाडु में शराब की बिक्री पूरी तरह से राज्य सरकार द्वारा संचालित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details