दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कमल हासन पहुंचे मद्रास विवि, CAA का विरोध कर रहे छात्रों का किया समर्थन

अभिनेता कमल हासन बुधवार को मद्रास विश्वविद्यालय के प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने के लिए पहुंचे. हालांकि, उन्हें कैंपस के अंदर नहीं घुसने दिया गया. बता दें कि छात्र यहां संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. जानें विस्तार से...

etv bharat
कमल हासन मीडिया को संबोधित करते.

By

Published : Dec 18, 2019, 9:48 PM IST

चेन्नई : प्रख्यात फिल्म अभिनेता और मक्कल निधि मय्यम के प्रमुख कमल हासन बुधवार को मद्रास विश्वविद्यालय पहुंचें और संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का विरोध कर रहे छात्रों के साथ एकजुटता का प्रदर्शन किया.

हालांकि, हासन को मुख्य परिसर में घुसने की अनुमति नहीं दी गई और उन्होंने विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के पीछे से ही बात की.

मद्रास विश्वविद्यालय के छात्रों से मिलने पहुंचे कमल हासन.

हासन ने कहा कि वह विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ एकजुटता का भाव दिखाने के लिए गए थे.

जब पुलिस से हासन को विश्वविद्यालय परिसर में न घुसने देने पर सवाल किया गया तो एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि किसी को प्रवेश देने या न देने में उनका कोई हाथ नहीं था.

मद्रास विश्वविद्यालय के छात्रों से मिलने पहुंचे कमल हासन.

ये भी पढ़ें- नागरिकता कानून पर ममता ने कहा, अमित शाह को ही बुझानी होगी देश में लगाई गई आग

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'द्वार की चाबियां विश्वविद्यालय अधिकारियों के पास हैं. उनसे जाकर पूछिए.'

विश्वविद्यालय अधिकारी टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details