दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

एमएनएफ ने एलएडीसी चुनाव जीता, 25 में से 20 सीटों पर किया कब्जा - मिजो नेशनल फ्रंट

एलएडीसी पर एमएनएफ ने जीत हासिल की है. 2015 में हुए पिछले परिषद चुनावों में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. इस बार कांग्रेस महज एक सीट हासिल कर पाई. पढ़ें रिपोर्ट.

mnf
एमएनएफ

By

Published : Dec 8, 2020, 10:00 PM IST

आइजोल : मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने लाई स्वायत्त जिला परिषद (एलएडीसी) के 25 निर्वाचित सीटों में से 20 पर जीत हासिल की है. 2020 के एलएडीसी चुनाव में 72 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा और 4 दिसंबर को मतदान हुआ. एमएनएफ ने सभी सीटों के लिए चुनाव लड़ा, जबकि बीजेपी ने 17 सीटों के लिए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 14 सीटों पर मैदान में थी, जबकि 15 निर्दलीय उम्मीदवार भी मौजूद थे.

आज घोषित लाई स्वायत्त जिला परिषद चुनाव परिणाम-

1. एमएनएफ-20

2. आईएनसी-1

3. भाजपा- 1

4. आईएनडी-3

लाई स्वायत्त जिला परिषद में 28 सीटें

भाजपा के एकमात्र निर्वाचित उम्मीदवार एलएडीसी के मुख्य निर्वाचन सदस्य हैं. टी ज़ुंगा वामबुक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित हुए. लाई स्वायत्त जिला परिषद में 28 सीटें हैं, जिनमें से 25 निर्वाचित हैं और 3 मिजोरम के गवर्नर द्वारा नामित (जिनमें 1 सीट महिलाओं के लिए आरक्षित)हैं. 2015 में हुए पिछले परिषद चुनावों में कांग्रेस ने 16 सीटों के साथ बहुमत के निशान को पार कर लिया था. एमएनएफ ने आठ सीटों पर कामयाबी हासिल की थी और एक निर्दलीय उम्मीदवार जीता था.

मिजोरम में तीन स्वायत्त जिला परिषद

भारत के संविधान की छठीं अनुसूची के तहत 29 अप्रैल 1972 को गठित लाई स्वायत्त जिला परिषद मिजोरम की तीन स्वायत्त जिला परिषदों में से एक है. यह मुख्य रूप से लाई/पावी समुदाय के कब्जे में है. इसमें म्यांमार और बांग्लादेश की सीमा से सटे मिजोरम के दक्षिण-पूर्व में लांग्टलाई और सांगाउ उपखंड शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details