दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उप्र: एमएलसी मतगणना के दौरान बीमार पड़े ऑब्जर्वर IAS अधिकारी की हुई मौत

IAS अजय कुमार सिंह का निधन शनिवार को हुआ. वे पटना के रहने वाले थे. वहीं, उनकी पत्नी और आईएएस नीना शर्मा भी आगरा में एमएलसी मतगणना की ड्यूटी कर रही थीं.

ias ajay kumar singh passed away
वाराणसी में कर रहे थे ड्यूटी

By

Published : Dec 5, 2020, 1:35 PM IST

वाराणसी: एमएलसी चुनाव की मतगणना में ऑब्जर्वर बनाए गए सीनियर आईएएस अधिकारी अजय कुमार सिंह का शनिवार सुबह देहांत हो गया. उन्होंने सुबह 9:30 बजे अंतिम सांस ली. हालत बिगड़ने पर डॉक्टर्स ने उन्हें एयर लिफ्ट करने से इंकार कर दिया था. दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.

शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान वह अचानक बेहोश होकर गिर पड़े थे, जिसके बाद उन्हें शुभम हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था. जानकारी होने के बाद उनकी पत्नी आईएएस नीना शर्मा भी वाराणसी पहुंच गई थी. काफी उपचार के बाद शनिवार सुबह उनका देहांत हो गया.

आईएएस अजय कुमार की पत्नी और पूर्व गृह सचिव आईएएस नीना शर्मा आगरा खंड स्नातक एमएलसी निर्वाचन की ऑब्जर्वर बनाई गयी थीं. पति की गंभीर हालत के बारे में सूचना मिलते ही आईएएस पत्नी को शासन द्वारा कन्नौज से हेलीकाप्टर द्वारा वाराणसी भेजा गया था.

पढ़ें:मालेगांव विस्फोट मामले में सुनवाई फिर शुरू, भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर हैं आरोपी

बता दें, पटना के रहने वाले अजय कुमार सिंह 1998 बैच के IAS ऑफिसर थे. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश सरकार में खादी ग्रामोद्योग विभाग के सचिव के पद पर तैनात थे. उनकी पत्नी नीना शर्मा इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिक विभाग में सचिव के पद पर कार्यरत हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details