दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संस्‍कार से बलात्‍कार रुक सकता है, शासन और तलवार से नहीं : भाजपा विधायक - बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की

उत्तरप्रदेश के हाथरस कांड को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. अब इस मामले में बलिया के भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है. विधायक ने कहा था कि संस्‍कार से दुष्कर्म रुक सकता है, शासन और तलवार से नहीं.

mla surendra singh statement
भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह

By

Published : Oct 5, 2020, 8:14 AM IST

बलिया :उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड को लेकर भाजपा विधायक के दिए गए एक बयान से बवाल मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि विधायक सुरेंद्र सिंह ने चांदपुर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि संस्‍कार से दुष्कर्म रुक सकता है, शासन और तलवार से नहीं. विधायक के इस बयान की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है.

उत्‍तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने देर रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, 'भाजपा और आरएसएस की ऐसी घटिया सोच के चलते ही उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए सबसे असुरक्षित स्‍थान बन चुका है. बलात्‍कारी मानसिकता को बल देने वाले ऐसे नेताओं का सामाजिक बहिष्‍कार होना चाहिए.

हाथरस मामले में भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह के बिगड़े बोल

विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा, 'माता-पिता अपनी जवान बेटी को सांस्कारिक वातावरण में रहने का तरीका सिखायें'. हाथरस में दुष्कर्म नही हुआ था, इसकी पुष्टि लैब व पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो गई है.

पढ़ें:प्रियंका के हाथरस दौरे से याद आई इंदिरा की 43 साल पुरानी यात्रा

विधायक का विवादित बयान
विधायक सुरेंद्र सिंह ने अपने बयान में कहा कि माता-पिता अपनी जवान बेटी को सांस्कारिक वातावरण में रहने का तरीका सिखाएं. हाथरस में दुष्कर्म नहीं हुआ था, इसकी पुष्टि लैब और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details