नई दिल्ली : राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच चौरासी विधानसभा से भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में विधायक राजकुमार रोत ने खुद को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया है.
राजस्थान में विधायक राजकुमार ने बंधक बनाकर रखने का लगाया आरोप - खुद को बंधक बनाकर रखने का लगाया आरोप
राजस्थान में चौरासी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजकुमार रोत ने खुद को बंधक बनाए जाने का आरोप लगाया है. भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) विधायक रोत एक वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि पुलिस प्रशासन की तीन से चार गाड़ियां उनके साथ लगी हैं. उन्हें कहीं आने-जाने नहीं दिया जा रहा हैं.
![राजस्थान में विधायक राजकुमार ने बंधक बनाकर रखने का लगाया आरोप विधायक राजकुमार रोत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8021101-thumbnail-3x2-i.jpg)
विधायक राजकुमार रोत
विधायक ने लगाया बंधक बनाए जाने का आरोप
वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि वह तीन दिनों से एमएलए क्वॉर्टर में हैं. पुलिस प्रशासन की तीन से चार गाड़ियां उनके साथ लगी हैं. उनको कई लोग अपने साथ ले जाने का दबाव बना रहे हैं. उनकी गाड़ी की चाभी ले ली गई है. उन्हें कहीं आने-जाने नहीं दिया जा रहा है.