दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा के होटल आईटीसी ग्रैंड पहुंच सकते हैं राजस्थान के विधायक, हलचल तेज - राजस्थान राजनीति आईटीसी ग्रैंड

राजस्थान में राजनीतिक दंगल शुरू होते ही नूंह के होटल आईटीसी ग्रैंड भारत में हलचलें तेज हो चुकी हैं. सूत्रों के हवाले से पायलट समर्थित विधायकों के यहां पहुंचने की खबर है. होटल के बाहर सीआईडी और पुलिस की गतिविधि भी तेज हो गई है.

हरियाणा के होटल आईटीसी ग्रैंड पहुंच सकते हैं राजस्थान के विधायक
हरियाणा के होटल आईटीसी ग्रैंड पहुंच सकते हैं राजस्थान के विधायक

By

Published : Jul 12, 2020, 4:46 AM IST

जयपुर : राजस्थान सरकार में हुई हलचल का असर हरियाणा तक पहुंच चुका है. खबर मिल रही है कि देर रात तक राजस्थान सरकार के कुछ विधायक और भाजपा के कुछ बड़े नेता आईटीसी ग्रैंड भारत होटल में पहुंचे हैं. सूत्र ये भी बता रहे हैं कि कुछ निर्दलीय विधायक भी यहां पहुंचे हैं. होटल के बाहर चंद घंटे पहले फिर से हलचल देखने को मिल रही है. हरियाणा पुलिस ने होटल के बाहर हलचल तेज कर दी है. पुलिस होटल के बाहर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वाहनों पर बैरिकेडिंग लेकर पहुंचना शुरू हो चुका है.

क्या कांग्रेस में दोहराया जायेगा सिंधिया प्रकरण?
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सचिन पायलट समर्थित करीब दो दर्जन विधायक आईटीसी ग्रैंड होटल पहुंच चुके हैं. राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हैं कि सिंधिया प्रकरण एक बार फिर कांग्रेस में दोहराये जाने की उम्मीद है. क्योंकि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच की तल्खियां जगजाहिर हैं.

नूंह के होटल आईटीसी ग्रैंड पहुंच सकते हैं राजस्थान के विधायक, देखिए वीडियो

सूत्र बता रहे हैं कि यहां कुछ बीजेपी के बड़े नेता भी पहुंचे हैं. अगर ऐसा होता है तो कुछ ही दिनों में कांग्रेस के सामने एक बड़ी मुश्किल आ खड़ी होगी. क्योंकि मध्य प्रदेश में हाल ही में कांग्रेस ने सरकार गंवाई है. वहां भी युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बीच तल्खियां काफी बढ़ गई थीं. जिसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थित विधायकों के साथ पार्टी छोड़ी और वहां की सरकार गिर गई तो क्या एक बार फिर कांग्रेस के साथ एक और राज्य में वैसा ही होने वाला है.

क्या है मामला?
आपको बता दें कि जून में राज्य से हुए राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव से पहले सत्तारूढ़ कांग्रेस ने कुछ विधायकों को प्रलोभन दिए जाने का आरोप लगाया था. पार्टी की ओर से इसकी शिकायत विशेष कार्यबल (एसओजी) को की गयी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि राज्य में विधायकों को प्रलोभन दिया जा रहा है और करोड़ों रुपये की नकदी जयपुर स्थानांतरित हो रही है. राजस्थान विधानसभा में कुल 200 विधायकों में से कांग्रेस के पास 107 विधायक एवं भाजपा के पास 72 विधायक हैं. राज्य के 13 में से 12 निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी कांग्रेस को है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details