अलप्पुझा/तिरुवनंतपुरम :स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश में बिना कश्मीर के भारत का मानचित्र पोस्ट करने पर अरूर की विधायक शनिमोल उस्मान के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
माकपा की अरूर इकाई ने यह शिकायत दर्ज कराई है.
अलप्पुझा/तिरुवनंतपुरम :स्वतंत्रता दिवस के बधाई संदेश में बिना कश्मीर के भारत का मानचित्र पोस्ट करने पर अरूर की विधायक शनिमोल उस्मान के खिलाफ रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई.
माकपा की अरूर इकाई ने यह शिकायत दर्ज कराई है.
जिले के पुलिस प्रमुख पी एस साबू ने कहा कि हमें विधायक के विरूद्ध शिकायत मिली है और हम उसकी जांच कर रहे हैं.
माकपा ने एक बयान में कहा कि उस्मान ने बिना कश्मीर के मानचित्र प्रकाशित कर संविधान की शपथ का उल्लंघन किया है.
हालांकि विधायक के फेसबुक पेज के एडमिनिस्ट्रेटर ने यह कहते हुए खेद जताया कि बिना कश्मीर वाला मानचित्र भूलवश पोस्ट किया गया था.