हैदराबाद : देश की हर छोटी बड़ी घटना पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. प.बंगाल : भाजपा विधायक की मौत पर सीबीआई जांच की मांग, 12 घंटे का बंद
पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए जाने के बाद भाजपा ने आज सुबह छह बजे से 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. भाजपा विधायक देबेंद्र नाथ रॉय की हत्या की आशंका जाहिर करते हुए भाजपा ने यह कदम उठाया है. बंद का प्रभाव उत्तर बंगाल में देखा जा सकता है.
2. एलएसी से पीछे हटने को लेकर कोर कमांडर स्तर पर आज होगी बात
भारत-चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की चौथी बैठक में आज पूर्वी लद्दाख में गतिरोध वाले स्थानों से सैनिकों को पीछे हटाने के कदमों पर चर्चा होगी.
3. विशाखापत्तनम : फार्मा फैक्ट्री में लगी भीषण आग नियंत्रित, एक की मौत
आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम के पास सोमवार रात को एक फार्मास्युटिकल फैक्ट्री में धमाके के बाद आग लग गई है, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
4. भारत में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 9.07 लाख पार, 23,600 से अधिक की मौत
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9,07,645 हो गया है. वहीं 23,727 लोगों की इससे मौत हो गई है. साथ ही 5,72,112 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. आंकड़े वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से लिए गए हैं.
5. कोरोना महामारी : बुजुर्गों के लिए गंभीर संकट, वृद्धाश्रम में आ रहे पहले से अधिक फोन