गुवाहटी: असम में एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. इसमें 3.11 करोड़ लोगों को शामिल किया गया है और करीब 19.07 लाख आवेदकों को बाहर रखा गया है. इस लिस्ट में से सेना के जवानों, सरकारी कर्मचारियों के साथ-साथ नेताओं के नाम भी नदारद हैं.
आज जारी हुई एनआरसी की लिस्ट में डलगांव के विधायक इलियास अली की बेटी समेत उनके परिवार के चार सदस्यों का नाम नहीं है. वहीं सेना के रिटायर्ड अधिकारी बिमल चौधीरी का नाम भी एनआरसी की सूची में नहीं है, जबकि उनके परिवार के सभी सदस्यों का नाम इस लिस्ट में है.
काछार के काटीघोरा के पूर्व विधायक मौलाना अताउर रहमान मजार का नाम भी इस लिस्ट में नहीं है. वहीं, अभयपुरी से AIUDF विधायक अनंता मल्ला का नाम भी एनआरसी की सूची से नदारद है.