लखनऊ : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से विधायक अमनमणि त्रिपाठी को छह साथियों के साथ बिजनौर पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है. विधायक अमनमणि त्रिपाठी उत्तराखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा जारी पास के आधार पर उत्तराखंड दौरे पर जा रहे थे.
बता दें कि वह अपने 10 साथियों के साथ बदरीनाथ जा रहे थे, लेकिन उन्हें उत्तराखंड पुलिस टीम ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वापस लौटा दिया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ बदसलूकी की.
इस दौरान जब बिजनौर में पुलिस को जानकारी मिली कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए विधायक अमनमणि त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ वापस जा रहे हैं. इसके बाद बिजनौर पुलिस ने नाकेबंदी करके पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही कर रही है.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पत्र जारी कर कहा है कि उत्तराखंड जाने के लिए उन्हें राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की तरफ से कोई भी आदेश नहीं दिया है. वह कृत्य स्वंय जिम्मेदार हैं.
गौरतलब है कि अमनमणि त्रिपाठी यूपी के दबंग नेता अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं. वह महाराजगंज जिले की नौतनवां सीट से निर्दलीय विधायक हैं. लॉकडाउन के दौरान ओरेंज जोन से ग्रीन जोन में जाने को पास जारी करने के सख्त मानक हैं. बावजूद मानकों को ताक पर रख कर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ओमप्रकाश के पत्र के आधार पर देहरादून जिला प्रशासन ने यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत 10 लोगों को बदरीनाथ, केदारनाथ धाम जाने की मंजूरी दी थी.