दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाकडॉउन : विधायक अमनमणि त्रिपाठी छह अन्य के साथ बिजनौर में बंदी

लॉकडाउन उल्लंघन मामले में उत्तर प्रदेश के निर्दल विधायक अमनमणि त्रिपाठी को छह साथियों के साथ बिजनौर में गिरफ्तार कर लिया गया है. बता दें वह उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के नौतनवा विधानसभा से निर्दल विधायक हैं. पढ़ें पूरी खबर...

अमनमणि
अमनमणि

By

Published : May 4, 2020, 7:53 PM IST

Updated : May 4, 2020, 8:28 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से विधायक अमनमणि त्रिपाठी को छह साथियों के साथ बिजनौर पुलिस ने लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया है. विधायक अमनमणि त्रिपाठी उत्तराखंड सरकार के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश द्वारा जारी पास के आधार पर उत्तराखंड दौरे पर जा रहे थे.

बता दें कि वह अपने 10 साथियों के साथ बदरीनाथ जा रहे थे, लेकिन उन्हें उत्तराखंड पुलिस टीम ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर वापस लौटा दिया है. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने पुलिस और प्रशासन की टीम के साथ बदसलूकी की.

इस दौरान जब बिजनौर में पुलिस को जानकारी मिली कि लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए विधायक अमनमणि त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ वापस जा रहे हैं. इसके बाद बिजनौर पुलिस ने नाकेबंदी करके पूछताछ की और उन्हें गिरफ्तार करके आगे की कार्यवाही कर रही है.

अमनमणि की गिरफ्तारी के बाद जानकारी देते बिजनौर एसपी

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने पत्र जारी कर कहा है कि उत्तराखंड जाने के लिए उन्हें राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की तरफ से कोई भी आदेश नहीं दिया है. वह कृत्य स्वंय जिम्मेदार हैं.

गौरतलब है कि अमनमणि त्रिपाठी यूपी के दबंग नेता अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं. वह महाराजगंज जिले की नौतनवां सीट से निर्दलीय विधायक हैं. लॉकडाउन के दौरान ओरेंज जोन से ग्रीन जोन में जाने को पास जारी करने के सख्त मानक हैं. बावजूद मानकों को ताक पर रख कर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री ओमप्रकाश के पत्र के आधार पर देहरादून जिला प्रशासन ने यूपी के विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत 10 लोगों को बदरीनाथ, केदारनाथ धाम जाने की मंजूरी दी थी.

कौन है विधायक अमनमणि

लव, सेक्स और मर्डर मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और बाहुबली नेता रहे अमरमणि त्रिपाठी के पुत्र हैं अमनमणि त्रिपाठी. बता दें कि विधायक अमनमणि आए दिन विवादों से घिरे रहते हैं. वह उत्तर प्रदेश के नौतनवां विधानसभा से निर्दल विधायक हैं.

पहली बार लखनऊ के एक आयुष नाम के शख्स की कई बीघा जमीन पर कब्जे के मामले में वह चर्चा में आए थे. अमनमणि पर अपनी पत्नी की हत्या करने का भी आरोप है. इनके माता-पिता भी प्रेमिका की हत्या करने के मामले में जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.

पत्नी की हत्या के मामने में अमनमणि पर हत्या, साजिश, दहेज उत्पीड़न और सुबूत मिटाने के आरोपों को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. बता दें कि अमनमणि ने लवमैरिज की थी. फिलहाल अमनमणि जमानत पर बाहर हैं.

पढ़ें :लॉकडाउन : 10 साथियों के साथ बदरीनाथ जा रहे विधायक अमनमणि पर मामला दर्ज

बता दें कि 2018 में उनका एक कथित आडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक व्यक्ति गाली दे रहे हैं और गाली इसलिए दे रहे हैं कि वह व्यक्ति अपनी बीबी से इनकी बात नहीं करा रहा था.

Last Updated : May 4, 2020, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details