दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अकबर के अनुचित व्यवहार के बारे में नहीं मिले कोई संकेत : गवाह - Delhi court

भारत में चले 'मी टू' अभियान के दौरान सोशल मीडिया पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर का नाम सामने आया था. इसके बाद उन्होंने रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की थी. इस अभियान के बाद उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री के पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था. जानें क्या है पूरा मामला....

पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर

By

Published : Jul 16, 2019, 8:10 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 7:14 AM IST

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री एम जे अकबर द्वारा दायर आपराधिक मानहानि की शिकायत मामले में उनकी तरफ से दिल्ली की एक अदालत में एक गवाह पेश की गई. जिसमें कहा गया कि उसके साथ काम करने वाले किसी भी सहकर्मी ने पूर्व संपादक की तरफ से अनुचित बर्ताव का संकेत नहीं दिया था, जैसा कि पत्रकार प्रिया रमानी ने आरोप लगाया है.

आपको बता दें कि रमानी ने 'मी टू' अभियान के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अकबर पर यौन कदाचार का आरोप लगाया था.

अकबर के संपादक रहते 'द एशियन एज में ज्योतिष और टैरो कार्ड (भविष्य बताने वाला कार्ड) से संबंधित स्तंभ लिखने वाली वीनू संदल ने अदालत से कहा, 'मेरे किसी भी सहकर्मी ने मुझे एकबार भी अकबर के किसी भी अनुचित व्यवहार के बारे में न तो बताया और न ही संकेत दिया.'

पढ़ें:शहीद स्क्वाड्रन लीडर की पत्नी गरिमा अबरोल जॉइन करेंगी IAF

शिकायतकर्ता के गवाह के तौर पर उपस्थित संदल ने अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल से कहा, 'रमानी ने अकबर के खिलाफ जो आरोप लगाए हैं, उससे मिलती-जुलती दूर-दूर तक कोई बात नहीं थी.'

संदल से जिरह आज पूरी हो गई. उन्होंने अदालत से कहा कि रमानी के आरोपों ने अकबर की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है और जो लोग अकबर से उनके तालुक्कात को जानते हैं, वे मामले के बारे में विभिन्न तरह के सवाल पूछ रहे हैं.

सुनवाई के दौरान संदल को एक लेख ‘पार्टनरिंग विथ घोस्ट्स ऑफ द अदर वर्ल्ड दिखाया गया, जो उन्होंने ‘मी टू आंदोलन, ब्रेक्जिट और अन्य विवादास्पद मुद्दों के बारे में लिखा था. संदल ने इस बात की पुष्टि की यह उन्होंने ही 13 अक्टूबर 2018 को लिखा था.

वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका जॉन ने उन्हें ‘ह्यूमन्स ड्यूरिंग डे, स्नेक्स ऐट नाइट शीर्षक वाला एक अन्य लेख दिखाया, जिसकी संदल ने पुष्टि की कि यह उनका ही लिखा हुआ है.

संदल ने कहा, 'मैं असाधारण गतिविधियों के बारे में लिखती हूं, जिसमें अलौकिक घटनाएं भी शामिल हैं.'

पढ़ें:राजस्थान: अब हाईकोर्ट जजों को नहीं बोला जाएगा 'माय लार्ड' और 'योर लॉर्डशिप', जानें कारण

अदालत ने अकबर द्वारा बताए गए एक अन्य गवाह का परीक्षण करने के लिये 17 जुलाई की तारीख तय की है.

गौरतलब है कि भारत में चले ‘मी टू अभियान के दौरान सोशल मीडिया पर अपना नाम आने के बाद अकबर ने रमानी के खिलाफ आपराधिक मानहानि की शिकायत दायर की थी. इस अभियान के बाद उन्हें केंद्र सरकार में मंत्री के पद से भी इस्तीफा देना पड़ा था.

Last Updated : Jul 17, 2019, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details