आइज़ोल : मिजोरम के राज्यपाल कुम्मनम राजशेखरन ने गुरुवार सुबह राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दे दिया. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका इस्तीफ़ा स्वीकार कर लिया है.
मिजोरम के राज्यपाल का इस्तीफा, राष्ट्रपति कोविंद ने स्वीकार किया - kummanam rajasekharan
बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष से राज्यपाल तक का सफर तय करने वाले के राजशेखरन ने इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक वे कांग्रेस नेता शशि थरूर को चुनाव में चुनौती दे सकते हैं.
राज्यपाल राजशेखरन की फाइल फोटो
आपको बता दे कि कुम्मनम केरल से भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक कुम्मनम कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर के खिलाफ चुनाव लड़ने का इरादा रखते हैं.
कुम्मनम ने पिछले साल ही मिजोरम के राज्यपाल पद की शपथ ली थी.