आइजोल : मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथांगा ने कुछ राज्यों में पूर्वोत्तर के लोगों पर हमले की कथित घटनाओं और नस्ली भेदभाव के मुद्दे पर चिंता जताई. उन्होंने इस सिलसिले में प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के हस्तक्षेप का अनुरोध भी किया, जिससे दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई हो सके.
बता दें, एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि पूर्वोत्तर के कुछ लोगों को किराने की एक दुकान पर कथित तौर पर घुसने से मना किया जा रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने रविवार को इस वीडियो को संलग्न करते हुए एक ट्वीट किया.
उन्होंने कहा, 'मैं इस वीडियो को देखकर बहुत दुखी और हैरान हूं. मानवता का स्तर इतना नीचे कब हो गया.'