दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पुलिस कर रही थी जिस महिला के शव की तलाश, बैंगलुरु में मिली जिंदा - सर्च ऑपरेशन

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में तीन दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि एक कोमल नाम की विवाहिता नदी में कूद गई है. जिसके बाद कोमल बैंगलुरु रेलवे स्टेशन से जिंदा मिली. जाने क्या था पूरा मामला...

पुलिस कर रही थी जिस महिला के शव की तलाश, बैंगलुरु में मिली जिंदा.

By

Published : Jul 10, 2019, 8:33 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 3 दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि एक कोमल नाम की विवाहिता नदी में कूद गई है. जिसके बाद पुलिस टीम और एनजीआरएस ने पूरी नदी खंगाली, लेकिन वो नहीं मिली.

देखें वीडियो.

अब कोमल बैंगलुरु से जिंदा मिली है. मामला काफी हैरान कर देने वाला है. जानने के लिए पढ़े पूरी रिपोर्ट...

क्या था मामला
कोमल ने शुक्रवार शाम को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाके में हिंडन नदी के किनारे अपनी स्कॉर्पियो कार छोड़कर चली गई थी. शनिवार सुबह करीब 10 बजे इंदिरापुरम पुलिस को जांच में पता चला कि कार कोमल तालान की है. कार में एक पत्र मिला जिसमें कोमल ने लिखा था कि वह पति और ससुराल वालों से परेशान होकर आत्महत्या करने जा रही है.

जिसके बाद कोमल के पिता ने कोमल के पति अभिषेक समेत पांच लोगों के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में दहेज के लिए उत्पीड़न करने और गायब करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करा दी.

पढ़ें: जापान के सहयोग से बिहार की महिलाएं सीख रहीं इंग्लिश, हिंदी और गणित

हिंडन नदी में सर्च ऑपरेशन
मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से पुलिस ने गोताखोर लगाए और हिंडन नदी में सर्च अभियान चलाया. आसपास के नालों में भी तलाशी की गई. एनडीआरएफ की टीम भी आई जिसने आधुनिक बोट से पूरी हिंडन नदी में सर्च किया, लेकिन कोमल का कहीं पता ना चला.

इसके बाद पुलिस ने दूसरे पहलुओं से जांच शुरू कर दी. पुलिस को खबर मिली कि कोमल जयपुर में है, तो पुलिस की एक टीम जयपुर गई, लेकिन कोमल जयपुर में भी नहीं मिली. देश के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस ने कोमल की तलाश की, क्योंकि उसके मोबाइल की लोकेशन लगातार बदल रही थी. इससे आशंका यही थी कि कोमल जिंदा है. आखिरकार पुलिस के हाथ कामयाबी लगी और कोमल को बैंगलुरु रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details