दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली की रक्षा करेगा अमेरिकी मिसाइल सिस्टम, जल्द ही भारत खरीदेगा - NASAMS

देश की राजधानी दिल्ली को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से भारत एक बेहद ही महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. भारत अमेरिका से नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS) खरीदेगा. जानें राजधानी को सुरक्षित करने के लिहाज से भारत के इस महत्वपूर्ण कदम के बारे में.....

अमेरिका की खास मिसाइल रक्षा प्रणाली (NASAMS) दिल्ली को सुरक्षित करेगा

By

Published : Jun 10, 2019, 7:47 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 8:03 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी को सुरक्षित करने के लिए भारत एक अहम कदम उठाने की और अग्रसर है. जिसके तहत भारत अमेरिका से नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS- II) खरीदने की तैयारी में है.

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के अधिकारियों ने मिसाइल प्रणाली को प्राप्त करने के लिए अमेरिका से संपर्क किया है.

यह मिसाइल प्रणाली हवाई खतरों से निपटने के लिए दिल्ली पर एक बहुस्तरीय मिसाइल ढाल के तौर पर काम करेगी. जिससे यह दिल्ली की सुरक्षा को मजबूती देगी.

भारत इसका प्रयोग स्वदेशी, रूसी और इजराइल प्रणालियों के साथ करेगा.

पढ़ेंः USA बोला, 'मिशन शक्ति' भारत की जरूरत

बता दें अमेरिका मिसाइल की बिक्री के लिए 'स्वीकृति पत्र' का अंतिम मसौदा जुलाई-अगस्त तक भेजेगा.

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका अपने विदेशी सैन्य बिक्री कार्यक्रम के तहत यह 'स्वीकृति पत्र' भारत को भेजेगा.

Last Updated : Jun 10, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details