दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इजराइल की नायाब तकनीक : लड़ाकू विमानों को मिसाइल हमले से बचाएगी

इजराइली सैन्य इक्विपमेंट बनाने वाली कम्पनी सीआई सिस्टम के प्रतिनिधि शशिकांत और अमीर बराह ने भविष्य की अपनी नायाब तकनीक मिसाइल सिम्युलेटर के बारे में जानकारी दी. इस मिसाइल सिम्युलेटर को डीआरडीओ की प्रदर्शनी में दिखाया गया. जानें क्या है खास है इस तकनीकी में...

By

Published : Oct 23, 2019, 12:03 AM IST

मिसाइल सिम्युलेटर

देहरादून : इजराइली सैन्य सामान बनाने वाली कम्पनी सीआई सिस्टम के मिसाइल सिम्युलेटर को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रदर्शनी में दिखाया गया. ये सिम्युलेटर हवा में लड़ाकू विमान को टारगेट की गयी मिसाइल को हवा में ही विफल कर देता है. इजराइल में इसी तकनीकी का उपयोग किया जा रहा है.

सीआई सिस्टम के प्रतिनिधि शशिकांत ने बताया कि जब लड़ाकू विमान टेकऑफ और लैंड करता है तो उस पर मिसाइल द्वारा किये जाने वाले हमले की सबसे ज्यादा संभावना होती है. टेक ऑफ और लैंडिंग स्थलों के आसपास मौजूद दुश्मन आसानी से लड़ाकू विमान को लेजर माध्यम से अटैक कर सकते हैं.

इजराइली तकनीक मिसाइल सिम्युलेटर के बारे में जानकारी देते सीआई सिस्टम के प्रतिनिधि शशिकांत.

तकनीक के मामले में सबसे बेहतर माने जाने वाली इजराइली कम्पनी के प्रतिनिधि शशिकांत ने बताया कि उनका मिसाइल सिम्युलेटर इस तरह के सभी हमलों को विफल कर देता है.

इस तरह से काम करता है इजराइली मिसाइल सिम्युलेटर
दरअसल, जब भी किसी लड़ाकू विमान पर मिसाइल का टारगेट लॉक किया जाता है तो मिसाइल इंफ्रारेड रेस के जरिये उस विमान के गर्म भाग को पहचानता है और उसे फॉलो करता है. हालांकि, विमान में लगे यंत्र को भी पता चल जाता है कि उस पर किसी मिसाइल को टारगेट किया गया है. इस टारगेट को नष्ट करने के लिए इस मिसाइल सिम्युलेटर का प्रयोग किया जाता है.

पढ़ें :भारत को मिला पहला राफेल विमान RB-001

जब भी किसी विमान पर कोई मिसाइल टारगेट की जाती है तो विमान द्वारा हमले के साथ उस मिसाइल की सभी जानकारी इस सिम्युलेटर तक भेजी जाती है. ये मिसाइल सिम्युलेटर उस मिसाइल की सभी तकनीकी जानकारियां जुटाता है. साथ ही उससे निकलने वाली सभी तरह की फ्रीक्वेंसी को एक ऐसी लेजर बीम अपने विमान के चारों तरफ स्थापित करता है, जिससे मिसाइल अपने टारगेट से भटक जाती है. ये सारा काम चंद सेकेंड में हो जाता है. ये मिसाइल सिम्युलेटर विमान पर टारगेट की गई मिसाइल को विफल करने में कारगर साबित हुआ है. इस मिसाइल सिम्युलेटर का इस्तेमाल अब तक इसराइली सेना ही करती है.

इजराइली मिसाइल सिम्यूलेटर की विशेषताएं

  • पोर्टेबल कांटेक्ट कंपैक्ट और लाइटवेट
  • फास्ट और इजी टू ऑपरेट
  • ऑपरेट्स अंडर फील्ड कंडीशन
  • रिमूवल माइक्रो एसडी कार्ड
  • RS232/USB कंप्यूटर इंटरफेस फॉर मेंटेनेंस
  • UR, SWIR, MWIR, LWIR, बैंड
  • यूजर फ्रेंडली सॉफ्टवेयर
  • इंडिपेंडेंट प्रोफाइल्स फॉर इच बैंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details