दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के साथ बदसलूकी, 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

राजस्थान मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के साथ जोधपुर महामंदिर पुलिस थाने में कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा बदसलूकी करने की बात सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय जोधपुर द्वारा थाने के 1 सब इंस्पेक्टर, 1 हेड कांस्टेबल और 2 पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया.

misbehavior with relative of cm
मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के साथ बदसलूकी

By

Published : Jun 18, 2020, 4:04 PM IST

जयपुर : राजस्थान जोधपुर के महामंदिर पुलिस थाने में लगभग तीन दिन पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के रिश्तेदार को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक नाजिम अली को गिरफ्तार किया था. उस दौरान मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के साथ थाने में ही कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा बदसलूकी करने की बात सामने आई थी, लेकिन इस बात को पुलिस के उच्च अधिकारियों ने नकार दिया था.

पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार को मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के साथ पुलिस थाने में बदसलूकी करने को लेकर पुलिस मुख्यालय जोधपुर द्वारा महामंदिर थाने के 1 सब इंस्पेक्टर, 1 हेड कांस्टेबल और 2 पुलिस कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया.

मुख्यमंत्री के रिश्तेदार के साथ बदसलूकी

जानकारी के अनुसार थाने में मामले के वक्त जब मुख्यमंत्री के रिश्तेदार आपसी लेनदेन के विवाद में रिपोर्ट देने के लिए महामंदिर थाने पहुंचे थे, तब कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई थी. जिसके चलते पुलिस मुख्यालय द्वारा चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है.

पढ़ेंःभारत में कोरोना : संक्रमण के रिकॉर्ड 12,881 नए केस, रिकवरी दर लगभग 53%

फिलहाल इस संबंध में पुलिस मुख्यालय जोधपुर ने कोई आदेश तो नहीं निकला है, लेकिन सभी पुलिसकर्मियों को थाने से कागजों में रवानगी देकर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारी भी इस मामले को लेकर मीडिया से दूरी बनाए हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details