दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टेरर फंडिंग मामले में NIA के सामने पेश होंगे अलगाववादी नेता मीरवाइज - जम्मू कश्मीर

अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक टेरर फंडिग से जुड़े एक मामले में एनआईए की समक्ष सोमवार को पेश होंगे. वे दिल्ली पहुंच चुके हैं. हाल ही में एनआईए ने मीरवाइज को तीसरा नोटिस भेजकर उन्हें आठ अप्रैल को दिल्ली में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था.

अलगाववादी नेता मीरवाईज उमर फारूक (सौ.आईएएनएस)

By

Published : Apr 8, 2019, 7:39 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 10:09 AM IST

श्रीनगर: अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक आतंकियों को धन मुहैया करवाने से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के समक्ष दिल्ली में सोमवार को पेश होंगे. वे दिल्ली पहुंच चुके हैं.

अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक

एनआईए ने हाल ही में मीरवाइज को तीसरा नोटिस भेजकर उन्हें आठ अप्रैल को दिल्ली में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा था. इससे पहले एनआईए द्वारा भेजे गए दो नोटिस का जवाब देते हुए उन्होंने दिल्ली का दौरा करने में सुरक्षा संबंधी चिता जाहिर की थी.

मीरवाइज दिल्ली पहुंचे.

मीरवाइज के नेतृत्व वाले हुर्रियत गुट के एक प्रवक्ता ने कहा कि मीरवाइज पूछताछ के लिए दिल्ली जाएंगे और प्रोफेसर अब्दुल गनी भट, बिलाल गनी लोन और मसरूर अंसारी समेत हुर्रियत कार्यकारिणी के सदस्य उनके साथ होंगे.

एनआईए की समक्ष सोमवार को पेश होंगे मीरवाईज

बार-बार प्रयास करने के बावजूद एनआईए ने श्रीनगर में पूछताछ करने की मांग खारिज कर दी. एजेंसी ने कहा कि वह मीरवाइज की सुरक्षा का ध्यान रखेगी.

पढ़ें:लोकसभा में सांसदों को ममता भरी डांट लगाने वाली सुमित्रा महाजन ने छोड़ी चुनावी राह

प्रवक्ता ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह दिल्ली में पूछताछ पर जोर दे रहे हैं. हुर्रियत कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को फैसला किया गया कि मीरवाइज के साथ कार्यकारिणी के सदस्य नई दिल्ली जाएंगे."

Last Updated : Apr 8, 2019, 10:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details