रांची : झारखंड के हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोबना गांव में स्वतंत्रता दिवस के दिन मोबाइल चोरी के आरोप में एक नाबालिग और एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ ने किस तरह से दोनों को पहले रस्सी से बांधा, उसके बाद सड़क पर घसीटते हुए डंडे से पिटाई कर दी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चतरा जिले में स्वतंत्रता दिवस के दिन 2 लोगों की पिटाई मामले की जांच कराने का निर्देश दिया है. सीएम ने ट्वीट कर चतरा के डिप्टी कमिश्नर को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है. मुख्यमंत्री ने चतरा पुलिस को भी कार्रवाई के लिए कहा है.
सीएम के ट्विटर पर शेयर किया गया था वीडियो
दरअसल, मुख्यमंत्री को यह बताया गया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन चतरा में दो युवकों पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उन्हें रस्सी से बांधकर मुखिया ने बेरहमी से पीटा था. पिटाई से संबंधित वीडियो मुख्यमंत्री से साझा किया गया था.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद चतरा पुलिस हरकत में आई और एसपी ऋषभ झा ने एसडीपीओ और हंटरगंज थाना प्रभारी को मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में जिस शख्स द्वारा बच्चे और एक अन्य युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही उस सख्स का नाम सुशील सिंह है और वह सरकारी शिक्षक है.