लखीमपुर खीरी : उत्तर प्रदेश स्थित लखीमपुर खीरी जिले के एक गांव में 13 वर्षीय एक लड़की की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या की गई. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक प्रताप ने रविवार को बताया कि ईसानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 वर्षीय लड़की शुक्रवार को अपने खेत में गई थी. घर वापस नहीं लौटने पर परिजन ने उसकी तलाश की. इसी दौरान एक गन्ने के खेत से लड़की का शव बरामद किया गया.
एसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है, जिसमें लड़की के साथ दुराचार होने की बात सामने आई है. मामले में दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जा रही है.
मामले की जानकारी देते एसपी सतेंद्र कुमार. इस मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्विटर पर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, 'उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो गई है. बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं और उनकी निर्ममता से हत्या हो रही हैं'. परिवार की तहरीर पर नामजद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है. वही दोनों आरोपियों पर पुलिस एनएसए के तहत कार्रवाई कर रही है.
बीएसपी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट कर कहा यूपी के लखीमपुर खीरी के पकरिया गांव में दलित नाबालिग के साथ बलात्कार के बाद फिर उसकी नृशंस हत्या अति-दुःखद व शर्मनाक है. ऐसी घटनाओं से सपा और वर्तमान भाजपा सरकार में फिर क्या अन्तर रहा? सरकार आजमगढ़ के साथ खीरी के दोषियों के विरूद्ध भी सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग है.
उन्होंने बताया कि शुरू में उस लड़की की दोनों आंखें फोड़े जाने और जबान काटने की खबर मिली थी, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ भी नहीं आया है. रिपोर्ट के मुताबिक लड़की की दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की गई है.
पढ़ें :दर्दनाकः कुत्ते ने छीना मां के जिगर का टुकड़ा, गड्ढे में मिला शव