भागलपुर: नया परिवहन नियम लागू होने के बाद बिहार के जिले में एक नाबालिग बच्चे के गाड़ी चलाने पर उनके परिजनों पर भारी चालान लगाया गया है. इस चलान की राशि 42 हजार है, जिसे सुनकर परिजन परेशान हैं. इस नये नियम के बाद डीटीओ में भी भारी भीड़ देखने को मिली है.
15 साल का नाबालिग पर लगा 42 हजार का चालान नए नियम से सहमे हैं लोग
दरअसल, कुछ राज्यों को छोड़कर पूरे देश में एक सिंतबर से नया परिवहन नियम लागू कर दिया गया है. इस नियम के आने के बाद ट्रैफिक रूल और भी सख्त हो गए हैं. इस नियम की कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इससे परेशान हैं. बताया गया है कि पहले जहां एक दिन में केवल 20 से 30 लोग ही लाइसेंस बनवाते थे, अब वहीं दिन भर में 200 से 300 लोग लाइसेंस बनवाते हैं.
पढ़ें:बिहार में देश का ऐसा एक मात्र स्टेशन जहां बिना सिग्नल के सरपट दौड़ती है ट्रेन
42 हजार का जुर्माना
जिले में इस नये नियम के तहत एक नाबालिग के स्कूटी चलाने के जुर्म में परिजनों को जुर्माना भरना पड़ रहा है. नाबालिग की बहन ने बताया कि गाड़ी मेरे नाम से ली गई है. गलती से मेरा भाई इसे ले गया. वहीं उसने कहा कि हम जुर्माना भरने के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ रियायत बरती जाए. बताया गया है कि ट्रैफिक पुलिस ने नाबालिग पर 42 हजार का जुर्माना लगाया है. वहीं पूरे परिवार को इतने बड़े जुर्माने का अंदाजा नहीं था, इसलिए अब डीटीओ ऑफिस के चक्कर लगा रही है.
15 साल का नाबालिग पर लगा 42 हजार का चालान सख्त नियम से जागरुक हुए हैं लोग
एमवीआई विनय शंकर तिवारी ने बताया कि जुर्माना गलत नहीं है. नाबालिग बच्चा दो लोगों को सवार करके जा रहा था. रोकने पर भागने लगा. इसके बाद पूछताछ करने पर उसने जब आईडी दी तो उसकी उम्र 15 वर्ष थी. नियम के तहत नाबालिग का जुर्माना उनके परिजनों पर लगाया जाएगा. हमने अभी गाड़ी को केवल सीज किया है. आपको बता दें कि इस सख्त नियम के बाद लोगों में जागरुकता देखने को मिली है.