नागपुर : महाराष्ट्र में नागपुर के काटोल तालुका में एक नाबालिग दिव्यांग लड़की के साथ छात्रावास के अधीक्षक द्वारा कई बार बलात्कार किया गया. इससे वह गर्भवती हो गई थी. पीड़िता की मां पर दबाव डालते हुए नर्स की मदद से उसका गर्भपात करा दिया गया. फिलहाल पिता की शिकायत पर पुलिस ने मां और नर्स सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने हॉस्टल अधीक्षक राजेंद्र कालबंधे, नर्स सिंधु देहानकर और पीड़िता की मां के खिलाफ मामला दर्ज किया है. ध्यान देने वाली बात यह है कि पीड़िता के घर में उसका गर्भपात कराया गया. पीड़िता के पिता की शिकायत पर तीनों को गिरफ्तार किया गया है.
नाबालिग दिव्यांग लड़की से दुष्कर्म. पढ़े :छत्तीसगढ़ : आठ साल की बच्ची के साथ दुराचार कर सड़क पर फेंका
छात्रावास के अधीक्षक राजेंद्र कालबंधे ने पीड़ित की लाचारी का फायदा उठाया और बार-बार उसे प्रताड़ित किया था. इससे वह गर्भवती हो गई. यह बात उस समय सामने आई, जब वह लॉकडाउन के दौरान घर लौटी थी. मां ने पीड़िता से पूछताछ की तो उसने सब कुछ बता दिया.
पीड़िता की मां ने इस संबंध में आवाज उठाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे धमकी देते हुए गर्भपात कराने के लिए दबाव डाला. नर्स सिंधु की मदद से पीड़िता का गर्भपात कराया गया और भ्रूण को जमीन में दफन कर दिया गया. घटना की जानकारी होने पर पीड़िता का पिता पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस महानिरीक्षक महादेव आचरेकर ने बताया कि आरोपी राजेंद्र कालबंधे के खिलाफ बाल यौन उत्पीड़न निरोधक अधिनियम (पोक्सो) और अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.