दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

टीएमसी नेता ने नाबालिग को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल

देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में अमानवीय घटना घटी. यहां पर एक तृणमूल कांग्रेस के नेता ने एक 14 साल के नाबालिग को चोर होने के संदेह पर बेरहमी से पीटा.

नाबालिग को बेरहमी से पीटा
नाबालिग को बेरहमी से पीटा

By

Published : Aug 15, 2020, 9:05 PM IST

कोलकाता : देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में अमानवीय घटना घटी. यहां पर तृणमूल कांग्रेस के नेता ने एक 14 साल के नाबालिग को चोर होने के संदेह पर बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 14 वर्षीय लड़के को एक अधेड़ व्यक्ति (टीएमसी नेता) बिजली के पोल में बांधकर रस्सी से बेरहमी से पीट रहा है. व्यक्ति का नाम फजलुर रहमान है, जो स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य एलेनूर खातुन का पति है.

टीएमसी नेता ने नाबालिग को बेरहमी से पीटा.

इसके साथ ही वीडियो में एक और व्यक्ति नाबालिग बच्चे को मारते हुए दिखाई पड़ रहा है.

इस घटना के संबंध में जब टीएमसी नेता से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नाबालिग के पिता ने उनसे लड़के को पीटने का अनुरोध किया ताकि उसे कुछ अच्छा सबक मिल सके.

यह भी पढ़ें-जानिए पीएम मोदी का डॉल्फिन प्रोजेक्ट, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details