कोलकाता : देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर देशभर में जश्न का माहौल है. इसी बीच पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में अमानवीय घटना घटी. यहां पर तृणमूल कांग्रेस के नेता ने एक 14 साल के नाबालिग को चोर होने के संदेह पर बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक 14 वर्षीय लड़के को एक अधेड़ व्यक्ति (टीएमसी नेता) बिजली के पोल में बांधकर रस्सी से बेरहमी से पीट रहा है. व्यक्ति का नाम फजलुर रहमान है, जो स्थानीय ग्राम पंचायत सदस्य एलेनूर खातुन का पति है.