हैदराबादःकोरोना वायरस महामारी के दौर में संकट से जूझने में ग्रामीण विकास मंत्रालय ने भी काफी मदद की. विभिन्न योजनाओं की मदद से देश के गरीब तबके को मदद पहुंचाई. कोरोना काल में लोग कई तरह के संकटों से जूझ रहे हैं. हालांकि सरकार की योजनाएं गरीबों को संकट से उबरने में काफी मददगार साबित हो रही है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना
26 मार्च 2020 को सरकार ने गरीबों के लिए कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की. जहां तक ग्रामीण विकास मंत्रालय का सवाल है पैकेज के तहत दो घटक हैं-
(1) राष्ट्रीय वृद्धावस्था सहायता कार्यक्रम (एनएसएपी) की योजनाओं के तहत बुजुर्गों, विधवा और विकलांग / दिव्यांगजन लाभार्थियों को 500 रुपये की दो किस्तों में 1000 रु. का अनुदान प्रदान करना. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 282 लाख लाभार्थियों के लिए एनएसएपी प्रभाग ने अप्रैल 2020 में 2814.50 करोड़ का अनुदान राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों को पहली किश्त के रूप में दिया. मई 2020 में दूसरी किश्त का भी अनुदान दिया गया.
(2) पांच सौ रुपये का नकद हस्तांतरण 20.61 करोड़ पीएमजेडीवाई महिलाओं के खाते में हर तीन महीने तक किया गया. कुल 30,944.61 करोड़ रुपये स्थानांतरित किये गए.