दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमण के फैलाव की दर में आई कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय - स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना

कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों के बढ़ने की दर में कमी आई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय

By

Published : Mar 26, 2020, 4:12 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 6:37 PM IST

नई दिल्ली : स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस को लेकर ताजा आंकड़े जारी किए हैं. मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में इस घातक वायरस के 43 नए मामले सामने आए हैं, साथ ही चार और मौतें हुई हैं. देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 649 हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर में कमी आई है.

उन्होंने कहा कि देश में इस महामारी से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए राज्य सरकारें घरों तक जरूरी सामान पहुंचा रही हैं, ताकि लोग घर से बाहर न निकलें.

प्रेस वार्ता के दौरान संयुक्त सचिव लव अग्रवाल

मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 महामारी के फैलाव को रोकने में प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग जरूरी है. मौजूदा हालात में एक व्यक्ति का असहयोग भी इसे नियंत्रित करने की गति खोने के लिए काफी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता की प्रमुख बातें...

  • 17 राज्यों में कोरोना के चलते नए अस्पताल बनाए जा रहे हैं.
  • कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर में कमी आई है.
  • लोगों से अपील है कि सामाजिक दूरी और लॉकडाउन का पालन करें. लोग पूरी सतर्कता बरतें और लापरवाही न करें.
  • कोरोना की चैन ऑफ ट्रांसमिसन की जांच जारी है.

649 संक्रमित, 13 की मौत और 43 को अस्पताल से छुट्टी

इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है. केंद्र सरकार समेत सभी राज्य सरकारें नागरिकों को अपने घरों की दहलीज न लांघने के लिए कह रही हैं.

Last Updated : Mar 26, 2020, 6:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details