नई दिल्ली : विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा सात मई को 'वंदे भारत' मिशन शुरू करने के बाद लगभग 10.5 लाख भारतीयों को विदेश से स्वदेश लाया जा चुका है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में वंदे भारत मिशन का पांचवां चरण चल रहा है और इसके तहत एक से 12 अगस्त तक पूरे भारत के 22 हवाई अड्डों से 300 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और 70 घरेलू उड़ानों का संचालन किया गया.
उन्होंने कहा कि इस महीने लगभग 500 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन होना हैं.
वंदे भारत मिशन : पांचवें चरण में 500 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन
वंदे भारत मिशन का पांचवां चरण चल रहा है और इसके तहत एक से 12 अगस्त तक पूरे भारत के 22 हवाई अड्डों से 300 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों और 70 घरेलू उड़ानों का संचालन किया गया. पढ़ें पूरी खबर...
वंदे भारत मिशन का पांचवां चरण
पढ़ें- वंदे भारत मिशन फेज 3 : मेडागास्कर से 85 भारतीय विशेष विमान से स्वदेश लौ
गौरतलब है, वंदे भारत मिशन का पहला चरण सात मई, दूसरा चरण 16 मई, तीसरा चरण 11 जून और चौथा चरण तीन जुलाई को शुरु हुआ था. अब पांचवा चरण एक अगस्त से शुरू हो चुका है जो 12 अगस्त कर चलेगा.
Last Updated : Aug 15, 2020, 10:35 AM IST