नई दिल्ली :विदेश मंत्रालय ने प्रेस वार्ता में विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीनी सकमक्ष वांग यी के साथ मास्को में होने वाली वार्ता पर बात की. साथ ही मंत्रालय ने यह भी बताया कि वंदे भारत मिशन के तहत अब तक 13.74 लाख भारतीयों को वापस लाया जा चुका है.
दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की वार्ता ऐसे समय में हो रही है जब वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन की सेनाओं के आमने सामने आने की ताजा घटना के कारण पूर्वी लद्दाख सीमा पर तनाव बढ़ गया है.
यह पूछे जाने पर कि बैठक में क्या जयशंकर चार महीने से जारी तनातनी का मुद्दा उठायेंगे, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, 'इस मुद्दे पर चर्चा होगी. भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा कि चीनी सेना ने पिछली शाम को पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग सो के दक्षिणी तट के पास भारतीय पोस्ट के करीब आने का प्रयास किया और हवा में गोलियां चलाई. वास्तविक नियंत्रण रेखा पर 45 वर्षो के अंतराल के बाद गोली चलाये जाने की यह पहली घटना है.
कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के चलते दूसरे देशों में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए सात मई को वंदे भारत मिशन शुरू किया गया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि इस मिशन के तहत 10 सितंबर तक 13.74 लाख भारतीयों को वापस लाया जा चुका है.
बता दें कि एक सितंबर से वंदे भारत मिशन का छठा चरण शुरू हो गया है जो 24 अक्टूबर तक चलेगा. इन लोगों को विभिन्न माध्यमों से भारत लाया जा रहा है, जिसमें एयर इंडिया, निजी एवं विदेश कैरियर, नौसेना के जहाज आदि शामिल हैं.