दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अरुणाचल प्रदेश में मंत्रियों को विभागों का आवंटन - portfolio distribution in arunachal

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का आवंटन कर दिया. उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग अपने पास रखा है जबकि उपमुख्यमंत्री चौना मेन को वित्त एवं निवेश मंत्रालय दिया है.

पेमा खांडू (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 2, 2019, 2:47 PM IST

ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने शनिवार को मंत्रिमंडल के सदस्यों को विभागों का आवंटन कर दिया. इन मंत्रियों ने इस सप्ताह की शुरूआत में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली थी.

खांडू ने अपने पास पीडब्ल्यूडी विभाग रखा है और उपमुख्यमंत्री चौना मेन को वित्त एवं निवेश मंत्रालय दिया गया है.इसके अलावा उन्हें ऊर्जा और गैरनवीकरणीय ऊर्जा संसाधन मंत्रालय भी दिया गया है.

पढ़ें-हार के लिए तीनों मुख्यमंत्रियों को जिम्मेवारी लेनी होगीः कांग्रेस सांसद

इस बात की जानकारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई. विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रिमंडल के वरिष्ठ सदस्य वांगिकी लोवांग को सार्वजनिक स्वास्थ्य और जलापूर्ति मंत्रालय दिया गया है जबकि होनचुन नागंदम को ग्रामीण कार्य विभाग दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details