दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में कोरोना वायरस का सामुदायिक संचरण : मंत्री मधुस्वामी

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए कर्नाटक के कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी मे कहा कि कनार्टक में सामुदायिक स्तर में कोरोना वायरस पैल रहा है, जिस कारण राज्य में अब तक 23,474 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

Community Transmission of Corona Virus
सामुदायिक स्तर में कोरोना वायरस

By

Published : Jul 7, 2020, 12:50 PM IST

तुमकुरु : सोमवार को कर्नाटक के कानून मंत्री जेसी मधुस्वामी ने कहा कि कर्नाटक में सामुदायिक स्तर पर कोरोना वायरस का प्रसार हो रहा है.

मधुस्वामी ने कहा, 'तुमकुर कोविड ​​अस्पताल में भर्ती कोरोना वायरस से संक्रमित आठ लोगों की स्थिति गंभीर है. हम इस बात से चिंतित हैं कि कोरोना वायरस का सामुदायिक संचरण हो रहा है.'

उन्होंने कहा, 'हम ऐसे स्थिति में पहुंच गए हैं. जहां जिला अधिकारियों के लिए इसे रोकना मुश्किल है. भले ही हम इस पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन कहीं न कहीं स्थिति हाथ से निकल रही है.' उन्होंने पुष्टि की कि कोविड-19 के कारण जिले में 9 लोग संक्रमित हैं.

पढ़े : यहां पढ़ें, देशभर की कोविड-19 से जुड़ी बड़ी खबरें

इससे पहले, मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. सुधाकर ने कर्नाटक में कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन से इनकार किया था.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार कर्नाटक में अब तक कोरोना संक्रमण के 23,474 के मामले दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें 13,255 एक्टिव मामले हैं और 372 लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details