नई दिल्ली: भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ECHS) के तहत संचालित पॉलीक्लिनिक में दवाओं की कमी की रिपोर्ट सामने आई है. इसके बाद, रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में इस पर जवाब दिया. सोमवार को नाइक ने अपने जवाब में कहा कि सरकार ECHS पॉलीक्लिनिक में दवाओं की कमी से अवगत है.
राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में, नाइक ने कहा कि सरकार विशेष रूप से दूरदराज के क्षेत्रों में ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में दवाओं की तीव्र कमी से अवगत है.
गौरतलब है कि दवाओं की खरीद, स्टॉकिंग और संवितरण (DGAFMS) द्वारा केंद्रीय संगठन, ECHS द्वारा आवंटित आवश्यक निधि के माध्यम से किया जाता है.