हरदा: 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कमलनाथ सरकार के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा एक ओर लोगों की समस्या का निराकरण कर रहे थे, तो दूसरी ओर भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बेतुके बयान पर वह जमकर बरस भी रहे थे.
जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं की मौत के लिए विपक्ष द्वारा जादू टोने करने की बात कही थी.
पीसी शर्मा ने साध्वी प्रज्ञा से सवाल करते हुए कहा कि क्या महात्मा गांधी, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी पर इनकी पार्टी ने मारक शक्तियों का प्रयोग करवाया था. पीसी शर्मा ने कहा कि 'साध्वी प्रज्ञा ठाकुर भोपाल की सांसद हैं. इन्हें जनता की सुध लेना चाहिए. उन्हें फिजूल की बातें नहीं करनी चाहिए.'