मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र सरकार से प्रवासी कामगारों के लिए मुंबई से बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों के लिए विशेष ट्रेनें चलाने की मांग की थी, जिसपर कोई जवाब नहीं आया. राज्य के एक मंत्री ने बुधवार को यह बात कही.
एक हजार से अधिक प्रवासी कामगार मंगलवार दोपहर यहां बांद्रा रेलवे स्टेशन पर जमा हो गए थे. उनमें से अधिकतर बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. उनकी मांग थी कि राज्य सरकार परिवहन की व्यवस्था करे ताकि वे अपने गृह नगरों और गांवों को जा सकें.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि कुछ ही घंटे बाद उन प्रवासियों को वापस भेजते हुए आश्वासन दिया गया कि जब तक लॉकडाउन खत्म नहीं हो जाता, तब तक उनके रहने और खाने की व्यवस्था की गई है.
मंत्री ने कहा, 'राज्य सरकार प्रवासी कामगारों की इस मांग से अच्छी तरह अवगत थी कि वे अपने घर जाना चाहते हैं. जाहिर है कि अगर कोई काम नहीं होगा तो कोई भी उन्हें मुंबई या राज्य के अन्य हिस्सों में अपने घरों में नहीं रहने देगा.' उन्होंने कहा, 'पिछले महीने लॉकडाउन की घोषणा होने से ऐन पहले यह खबरें आईं थी कि किस तरह प्रवासी कामगार अपने घरों की ओर जाने वाली किसी भी ट्रेन में सवार होने को तैयार हैं.'