नई दिल्ली :सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को नई दिल्ली में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने अपने मुख्यालय परिसर में महामारी प्रोटोकॉल को पूरा करते हुए एक शांत समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर नित्यानंद ने अपने कर्मियों के लिए 'संभव' नामक एप का उद्घाटन किया. यह ऐप बल कर्मियों को उनकी सेवा से संबंधित असंख्य मामलों तक पहुंचने के लिए वन-स्टॉप प्लेटफॉर्म प्रदान करता है.
सीआरपीएफ के 82वें स्थापना दिवस के अवसर पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने सीआपीएफ जवानों की सराहना की. जिसमें उन्होंने कहा कि निडरता सीआरपीएफ की पहचान है जो सेवा और निष्ठा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
नित्यानंद ने कोरोना महामारी के दौरान लगातार काम करने वाले सीआरपीएफ जवानों की सराहना करते हुए कहा कि चाहे वह कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए या डॉक्टरों या नर्सों की देखभाल करने के बारे में हो, सीआरपीएफ जवान अपने कर्तव्यों को निभाने में कभी संकोच नहीं करते हैं.