तिरुवनंतपुरम : वायनाड के सरकारी स्कूल में सर्पदंश से पांचवीं कक्षा की छात्रा की मौत के बाद केरल सरकार ने सभी पंचायतों को निर्देश दिया है कि वे स्कूलों की मरम्मत के लंबित कार्यों को पूरा करें.
स्थानीय प्रशासन मंत्री ए सी मोईद्दीन ने शनिवार को देर रात जारी किये गये इस आदेश में भरोसा दिलाया है कि मरम्मत कार्य में आर्थिक मदद में कोई कमी नहीं की जाएगी.
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंचायतें मरम्मत कार्यों में अपनी निधि का प्रयोग कर सकती हैं और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें इस कार्य के लिए आर्थिक मदद भी दी जाएगी.
पढ़ें - केरल : कक्षा में सांप के डसने से छात्रा की मौत, शिक्षक निलंबित
उन्होंने बताया कि मंत्री के अनुसार पंचायतें कदम्बश्री और मनरेगा अधिनियम के तहत काम करने वाले मजदूरों से मरम्मत कार्य में मदद ले सकती हैं.