अंबाला: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोवैक्सीन के ट्रायल के तीसरे चरण में आज टीका लगवाया. बीते बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री विज ने वालंटियर करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए मैने ऑफर दिया है कि कोवैक्सीन का पहला ट्रायल मेरे ऊपर किया जाए. आज अंबाला छावनी के सिविल हॉस्पिटल में उन्हें ये टीका लगाया गया.
इस बात की जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करके दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि कल मुझे भारत बायोटेक की कोवैक्सीन परीक्षण में टीका लगाया जाएगा. यह टीका पीजीआई रोहतक और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की एक विशेषज्ञ टीम की देखरेख में सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में सुबह 11 बजे लगाया जाएगा.