नई दिल्ली : भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश जिसमें भारतीय सेना में वूमेन कमीशन को स्थाई बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं उसका स्वागत किया है उनका कहना है मोदी सरकार का सपना था और नरेंद्र मोदी ने 2018 में लाल किले से यह घोषणा भी की थी और अब कोर्ट ने भी इस पर निर्देश दिया है इससे महिलाओं के सशक्तिकरण में एक सशक्त कदम आगे रखा जाएगा.
भाजपा की महिला सांसद मीनाक्षी लेखी ने सेना में वूमेन कमीशन को स्थायित्व देने की बात जो कोर्ट की तरफ से कही गई है उसका जोरदार स्वागत किया है.
उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार शुरू से ही महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में अग्रसर है. जहां महिलाएं सेना में पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर मेहनत कर रही हैं. हर पोस्ट पर हैं तो फिर उन्हें सेना में स्थाई जगह क्यों न दी जाए, यह अदालत का फैसला स्वागत योग्य है और सरकार इसका स्वागत करती है.