नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गई हैं. उन्हें खुद नहीं पता है आखिर उनकी गलती क्या है. दरअसल, दोनों महिला सांसदों ने संसद भवन के बाहर कुछ तस्वीरें खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
इसके बाद उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. लोगों ने तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए.
पार्लियामेंट के बाहर मिमि चक्रवर्ती. (@mimichakraborty) आपको बता दें कि दोनों बंगाली एक्ट्रेस हैं. वे तृणमूल कांग्रेस पार्टी की सांसद हैं.
पार्लियामेंट के बाहर मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां. (@mimichakraborty) मिमि ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि अपने सपनों को याद रखो और उनके लिए लड़ो. वहीं नुसरत ने लिखा कि एक नई शुरुआत है. ममता बनर्जी और मेरे बशीरहाट निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया, मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए.
पार्लियामेंट के बाहर नुसरत जहां. (@mimichakraborty) ये फोटो दोनों ने फेसबुक और इंस्टाग्रम पर भी साझा की हैं. यहां भी लोगों के कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर कमेंट किया कि ये फिल्म की शूटिंग नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि क्या आप यहां ड्रामा करने के लिए गईं थी? प्लीज पार्लियामेंट में ड्रामा ना करें. वहीं एक यूजर ने कहा कि ये फोटोशूट कराने की जगह नहीं है.
पार्लियामेंट के बाहर मिमि चक्रवर्ती और नुसरत जहां. (@mimichakraborty) नुसरत की प्रोफाइल पर लोगों का कमेंट. (insta@nusratchrip) बता दें कि नुसरत जहां और मिमि चक्रवर्ती पहली बार चुनाव लड़ कर संसद पहुंची हैं. नुसरत ने पश्चिंम बंगाल की बशीरहाट सीट पर जीत दर्ज की, तो वहीं मिमि ने जाधवपुर सीट से चुनाव जीता है.