नई दिल्ली: लोकसभा के लिए निर्वाचित तृणमूल कांग्रेस की दो सदस्यों नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने मंगलवार को सदन की सदस्यता की शपथ ली.
नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती. ये दोनों बांग्ला सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री हैं. हाल ही में नुसरत की शादी हुई है जिस वजह से वह 17वीं लोकसभा के पहले और दूसरे दिन शपथ नहीं ले सकी थीं.
शपथ ग्रहण के दौरान नुसरत जहां (सौ. LSTV) पढ़ें: इमरजेंसी के 44 साल, 'लोकतंत्र के लिए लड़ने वाले नायकों को नमन'
खबरों के मुताबिक मिमी भी नुसरत की शादी को लेकर व्यस्त थीं जिस कारण वह भी शपथ नहीं ले पाईं थीं. सदन की कार्यवाही मंगलवार को आरंभ होने पर नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती ने शपथ ली.
नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती. नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती. गौरतलब है कि नुसरत पश्चिम बंगाल की बसीरहाट और मिमी जाधवपुर लोकसभा से निर्वाचित हुई हैं.