दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

UAE की सैन्य टुकड़ी IMA देहरादून में लेगी ट्रेनिंग, भारतीय सेना से सीखेंगे युद्ध कौशल - उत्तराखंड समाचार

इससे पहले वर्ष 2017 में रिपब्लिक डे परेड में यूएई का कंटिजेंट शिरकत कर चुका है. अब यूएई की सैन्य टुकड़ी भारतीय सेना से प्रशिक्षण लेगी. पढ़ें पूरी खबर....

आईएमए देहरादून

By

Published : Jul 19, 2019, 7:08 PM IST

देहरादून: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एक सैन्य टुकड़ी पहली बार देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में सैन्य प्रशिक्षण लेने पहुंची है. डिफेंस को-ऑपरेशन विद मिडिल ईस्ट कंट्री प्रोग्राम के तहत यूएई सेना के 20 ऑफिसर और जवान आगामी 31 अगस्त तक आईएमए में रहकर प्रशिक्षण लेंगे.

आपको बता दें कि, यह प्रोग्राम गुरुवार से शुरू हो गया है. अलग-अलग रैंक के ये जांबाज यहां सात हफ्तों तक ट्रेनिंग लेंगे.

IMA में हर साल देश के सैकड़ों जेंटलमैन कैडेट्स के साथ मित्र देशों के कैडेट्स को भी प्री कमीशन मिलिट्री के तहत ट्रेनिंग दी जाती है. साल 2017 में दिल्ली में राजपथ पर हुई गणतंत्र परेड में भारत के सशस्त्र सेनाओं के साथ यूएई की सैन्य टुकड़ी ने भी मार्च पास्ट में हिस्सा लिया था. सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर तीस मित्र देशों के 2200 से अधिक जेंटलमैन कैडेट अकादमी से अब तक पास आउट हो चुके हैं.

पढ़ें- गरुड़ अभ्यास का छठा संस्करण : फ्रांस रवाना हुई भारतीय वायु सेना की टीम

डिफेंस को-ऑपरेशन के तहत आईएमए में इससे पहले मिडिल ईस्ट व मित्र देशों के सैनिकों को ऑफिसर बनने की ट्रेनिंग दी जाती रही है. इसी प्रोग्राम के तहत यूएई के बीस सैनिक भी सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अकादमी पहुंचे हैं. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें आईएमए और सैन्य अनुशासन से रूबरू कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details