दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारतीय सेना ने दिखाया पराक्रम, लद्दाख में किया सैन्य अभ्यास

पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने उच्च प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों के साथ यंत्रीकृत बलों का उपयोग करते हुए सैन्य अभ्यास किया. अभ्यास के दौरान उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह मौजूद थे. अभ्यास के बाद उन्होंने सभी की प्रशंसा की.

सैन्य अभ्यास

By

Published : Sep 18, 2019, 11:17 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:30 AM IST

लेहः बुधवार को पूर्वी लद्दाख में भारतीय सेना ने सैन्य अभ्यास किया. अभ्यास के दौरान उच्च प्रौद्योगिकी प्लेटफार्मों के साथ यंत्रीकृत बलों का उपयोग किया गया.

इस अभ्यास को उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने देखा.

देखें अभ्यास का यह वीडियो

आपको बता दें, पिछले हफ्ते, पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग त्सो के पास भारतीय सैनिकों द्वारा गश्त करने पर आपत्ति जताए जाने के बाद भारत और चीन की सेनाओं के बीच मामुली तनाव की स्थिति बन गई थी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के दौरान इस मुद्दे को सुलझा लिया गया.

कमांडरों और सैनिकों की प्रशंसा करते हुए, सिंह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उत्तरी कमान युद्ध में अपनी उत्कृष्ट विरासत को जारी रखेगी.

पढ़ें-पाक BAT कमांडो-आतंकी कर रहे थे घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने किया नाकाम

उन्होंने कहा कि नई हथियार प्रणालियों और उच्च तकनीक वाले उपकरणों को शामिल करने से भारतीय सेना की क्षमता और घातकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. उन्होंने सुरक्षा बलों के जवानों को हर समय सतर्क रहने और उच्च स्तरीय परिचालन तत्परता बनाए रखने को भी कहा.

Last Updated : Oct 1, 2019, 3:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details