श्रीनगर : सैन्य अदालत ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पिछले साल गलती से हेलीकॉप्टर मार गिराने के मामले में गिरफ्तार सेना के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी है. गौरतलब है कि अफसरों की लगती से भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर Mi-17V-5 भी मिसाइल की चपेट में आ गया था और चॉपर में सवार छह लोगों की मौत हो गई थी.
बता दें कि भारतीय सेना ने पिछले साल पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए थे. इससे चिढ़े पाकिस्तान ने भी जवाबी हमला करने की कोशिश की थी. लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एक लड़ाकू विमान को मार गिराया था. इसी दौरान एमआई17वी-5 चॉपर भी चपेट में आ गया था.
इस चॉपर को मार गिराने के मामले में वायुसेना के अधिकारी ग्रुप कैप्टन एसआर चौधरी और विंग कमांडर श्याम नेथानी को कोर्ट ऑफ इंक्वायरी में दोषी पाया गया था.