दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लेह में देखी गईं फाइटर जेट की गतिविधियां

भारत चीन सेना के बीच जारी गतिरोध के बीच लद्दाख के लेह में शुक्रवार को सैन्य हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट की गतिविधियां देखने को मिली.

फाइटर जेट की  गतिविधियां
फाइटर जेट की गतिविधियां

By

Published : Jun 19, 2020, 7:47 PM IST

Updated : Jun 19, 2020, 9:49 PM IST

लेह : लद्दाख में लेह के आसमान में शुक्रवार को सैन्य हेलिकॉप्टर और फाइटर जेट को देखा गया. इन गतिविधियों को लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच चल रहे गतिरोध को देखते हुए काफी अहम माना जा रहा है.

इस बीच, भारतीय वायु सेना ने सुखोई -30, मिराज 2000 और जगुआर लड़ाकू विमानों के बेड़े को वहां स्थानांतरित कर दिया है, जहां से वह कम समय में उड़ान भर सकते हैं.

इसके अलावा पूर्वी लद्दाख सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों को हवाई सहायता देने के लिए अपाचे हेलीकॉप्टरों को उन क्षेत्रों के करीब के क्षेत्र में तैनात किया गया है, जहां जमीनी सैनिकों द्वारा कार्रवाई की जा रही है.

लेह में देखा गया फाइटर जेट

साथ ही चिनूक हेलिकॉप्टरों को लेह एयरबेस पर लैंड कराया गया है ताकि वहां से और उसके आसपास से सेना की टुकड़ियों को हस्तांतरित किया जा सके जबकि Mi-17V5 मध्यम-लिफ्ट हेलिकॉप्टर भी सैनिकों और सामान को पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.

पढ़ें - सीमा विवाद: झड़प में घायल सैनिकों की हालत स्थिर, ड्यूटी पर जल्द लौटेंगे

गौरतलब है कि लेह, श्रीनगर, अवंतिपुर, बरेली, आदमपुर, हलवारा (लुधियाना), अंबाला और सिरसा सहित लद्दाख और तिब्बत क्षेत्र के आसपास कई ठिकानों में भारतीय वायु सेना अपने चीनी समकक्षों के मुकाबिल तैनात है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details