दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा, सेना को मिली खुफिया जानकारी ! - Target Amarnath Yatra

विश्वसनीय खुफिया जानकारी के मुताबिक अमरनाथ यात्रा के दौरान आतंकी हमले की आशंका है. सेना ने कहा है कि आतंकवादी जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने के फिराक में हैं. हालांकि सैन्य अधिकारी ने कहा है कि सेना हर बार की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण तीर्थयात्रा सुनश्चित करेगी.

Amarnath Yatra
अमरनाथ यात्रा

By

Published : Jul 17, 2020, 8:43 PM IST

श्रीनगर : भारतीय सेना के अधिकारी ब्रिगेडियर वीएस ठाकुर ने कहा कि जानकारी मिली है कि आतंकवादी राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर कहीं यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी जानकारी मिली है कि आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं, लेकिन सेना यह सुनिश्चित करेगी कि वार्षिक तीर्थयात्रा शांतिपूर्वक हो.

ब्रिगेडियर वीएस ठाकुर नौ राष्ट्रीय राइफल्स में सेक्टर कमांडर हैं. उन्होंने कहा, 'हमारे पास जानकारी है कि आतंकवादी यात्रा को निशाना बनाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन हमारी अपनी तैयारी है और हम यात्रा को बिना किसी बाधा के शांतिपूर्वक होना सुनिश्चित करेंगे.'

ब्रिगेडियर वीएस ठाकुर का बयान

उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को हुई मुठभेड़, जिसमें वलीद नामक एक पाकिस्तानी सहित तीन आतंकवादी यात्रा शुरू होने से पहले ही मारे गए, सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी सफलता है.

उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को संदेश है कि सेना किसी भी प्रकार की बाधा के बिना अमरनाथ यात्रा के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रतिबद्ध रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details