श्रीनगर : सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ईटीवी भारत को बताया कि अलर्ट सेना ने राजौरी जिले के कलाल इलाके में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियों को देखा.
जम्मू-कश्मीर : नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई, तीन आतंकी ढेर - militants killed after Infiltration bid foiled
जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने में कामयाबी मिली है. अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ की ताक में लगे तीन आतंकवादी मारे गए.
जम्मू कश्मीर में आतंकी ढेर
उन्होंने कहा, 'जैसे ही घुसपैठिए नियंत्रण रेखा के इस पार आए, उन्हें चुनौती दी गई.' सैन्य अधिकारी ने कहा कि संक्षिप्त गोलीबारी के बाद तीनों आतंकवादी मारे गए.
अधिकारी के अनुसार, खुफिया इनपुट के बाद 28 मई, 2020 को एक घुसपैठ रोधी ऑपरेशन शुरू किया गया था.
Last Updated : Jun 1, 2020, 12:06 PM IST