श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की. हालांकि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. इससे पहले भी सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने कई बार हमला किया है. हालांकि सेना ने इसका मुहंतोड़ जवाब भी दिया है.
वहीं पाक ने बुधवार को लगातार 5वें दिन जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी करना जारी रखा.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने आज सुबह नौ बजे के आसपास पुंछ जिले के शाहपुर, किरनी और कस्बा सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर छोटे हथियारों से फायरिंग की और मोर्टार से गोले दागे.