श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम जिले के चडूरा इलाके में नार्को आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. पुलिस और सेना की 50 आरआर बटालियन और डी-29 सीआरपीएफ बटालियन के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के छह सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि जवानों ने इन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हेरोइन समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं.
प्रारंभिक जांच के अनुसार, मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकियों के साथ काम कर रहा था. उनके कहने पर ही उनके सहयोगी यहां हथियारों की आपूर्ति का काम करते थे और नशे के व्यापार से आने वाली राशि कश्मीर में सक्रिय जैश आतंकियों की सहायता के लिए देते थे.
इसके साथ ही पुलिस ने दावा किया कि इन जैश आतंकियों के इन सहयोगियों की गिरफ्तारी से घाटी में चल रहे दूसरे नशे के व्यापारी और आतंकियों के बीच के संबंधों का भी खुलासा हुआ है.
पढ़ें :आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए IGI एयरपोर्ट पर CISF को रेंडम चेकिंग के निर्देश
गिरफ्तार लोगों की पहचान मदस्सिर फैयाज निवासी करालपोरा, शबीर गनई निवासी वाथूरा, सगीर अहमद पोसवाल निवासी कुपवाड़ा, इस्साक भट निवासी शोपियां और आर्शीद थोकर निवासी शोपियां के तौर पर हुई है.
अधिकारी ने बताया कि तलाशी के बाद इनके पास से एक चाइनीज पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, चार पिस्तौल राउंड, एक हैंड ग्रेनेड, एक किलोग्राम हेरोइन के अलावा एक लाख 55 हजार रुपये की नकदी भी बरामद हुई है.